18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पोषण से संबंधित जागरूकता के लिए हुए प्रतोयोगिता में बच्चों...

साहिबगंज – पोषण से संबंधित जागरूकता के लिए हुए प्रतोयोगिता में बच्चों को किया गया सम्मानित

पूरे सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस पोषण माह को “हर घर पोषण” का त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।
इस दौरान प्रखंड, पंचायत स्तर पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इसमे हितग्राहियों के गृह भ्रमण से लेकर स्व सहायता समूह एवं ग्राम के प्रमुख व्यक्ति के साथ भी पोषण संबंधी चर्चा की जा रही है।
पोषण माह के दैरान पोषण संबंधित जागरूकता हेतू स्कूली बच्चों को भी विशेष कार्यकर्मो के ज़रिए जोड़ा जा रहा है। इसमें चित्रकला के माध्यम से,क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से एवं सेल्फी कांटेस्ट के माध्यम से लोगों में पोषण संबंधित जागरूकता फैलाई जा रही है।
इस दौरान बच्चो को पोषण माह में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहना स्वरूप उनके उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के लिए उपायुक्त श्री कुमार ने इंदु राज को प्रथम पुरस्कार, एंजल टूडू को द्वितीय पुरस्कार एवं खुशी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में सानिया इरम ने प्रथम पुरस्कार, अनुष्का सोरेन ने द्वितीय पुरस्कार,एवं कृष्णा कुमार गोंड ने तृतीय पुरस्कार ग्रहण किया।
◆कुपोषण के विरुद्ध लिया सपथ ….
पोषण माह की शुरुआत गांव, पंचायत, प्रखंड स्तर पर हो चुकी है,इसी संबंध में उपायुक्त श्री कुमार की अध्यक्षता में आज सभी उपस्थित कर्मियों को साहिबगंज जिले कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने सपथ लिया कि वह बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषण सम्बन्धित जानकारी देंगी एवं पूरे सितंबर माह में ज़िले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण स्तर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पर रैली, प्रभातफेरी, पोषण चर्चा, पोषण वाटिका निर्माण जैसी गतिविधियों से लोगों को जागरूक करेंगी।
◆उपायुक्त ने हरी झण्डी दिखा किया पोषण रथ रवाना….
पोषण माह को सफल बनाने के लिए समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान का उद्देश्य बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं किशोरी बालिका, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया को कम करने पर केंद्रित है। इस अभियान के सफल संचालन में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, महिला पर्यवेक्षिकाओं, एएनएम एवं प्रधान की महत्वूपर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाने की आवश्यक्ता है, तथा जिले में इस अभियान को सफल बनाते हुए गंभीर तीव्र अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी।

Most Popular

Recent Comments