18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह - जिले के लगभग 85 विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग...

गिरिडीह – जिले के लगभग 85 विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग का निर्माण कार्य शुरू

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिले के विभिन्न प्राथमिक/मध्य/उत्क्रमित विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग का निर्माण कार्य किया जाना है ताकि सभी विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। इसी आलोक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी द्वारा डुमरी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले के विभिन्न प्राथमिक/मध्य/उत्क्रमित विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है ताकि विद्यालयों में पर्यावरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण सुनिश्चित की जा सकें। विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग का निर्माण कार्य होने से असामाजिक तत्वों तथा जानवरों से बचा जा सकेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एवं अतिक्रमण से बचाव के मद्देनजर विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग का निर्माण कार्य उपयोगी सिद्ध होगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के 85 विद्यालयों में बायो फैंसिंग/बारवेड वायर फैंसिंग एवं हेजिंग का निर्माण कार्य किया जाना है।
उपायुक्त ने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता (S.C.A) के अन्तर्गत जिला अभियंता, जिला परिषद प्राप्त प्राक्कलन पर तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप तय समय में कार्य पूर्ण करें ताकि विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
1. गिरिडीह प्रखंड के सोनादोनी पंचायत के कोवाड ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (2000 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार जीतपुर पंचायत के जीतपुर ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1100 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पतरोडीह पंचायत के पतरोडीह ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1000 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार परसाटांड़ पंचायत के राजपूरा ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार जीतपुर पंचायत के घोरबाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार जीतपुर पंचायत के गडरमा ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1000 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार सिमरकोढ़ी पंचायत के बोराडीह ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (2000 फीट लगभग) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार अलगुंडा पंचायत के चरपोका ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट लगभग) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार सिकदारडीह पंचायत के कल्याणडीह ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1000 फीट लगभग) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बंदगंदाखुर्द पंचायत के पहरियाडीह ग्राम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार तेलोडीह पंचायत के खुटा ग्राम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार तेलोडीह पंचायत के तेलोडीह गादी हिंदी ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 31 के आरक्षी केंद्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार भंडारीडीह पंचायत के बोडो उर्दू ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 01 के पेठियाटांड़ ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 04 पंचायत के मोहनपुर ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 19 के चैताडीह ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार चैताडीह पंचायत के योगीटांड़ ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बक्सीडीह पंचायत के बक्सीडीह ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 के बरमसिया ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (700 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है।
2. डुमरी प्रखंड के छछंदो पंचायत के छछंदो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1600 फीट लगभग) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार प्रकार जामताड़ा पंचायत के पिपराडीह ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (450 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बालूटुंडा पंचायत के निमियाघाट ग्राम के उत्क्रमित विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार खैराटुंडा पंचायत के बड़कीटांड़ ग्राम के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार शंकरडीह पंचायत के कोदवारी ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार शंकरडीह पंचायत के मधुपुर ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार डुमरी पंचायत के डुमरी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1200 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार असुरबांध पंचायत के पोरदाग ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1490 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार असुरबांध पंचायत के असुरबांध ग्राम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1298 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार चेंगरो पंचायत के बिरपोक ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1312 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार ससारखो पंचायत के नुरंगो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1100 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार नागाबाद पंचायत के भंडारों ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1200 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार नागाबाद पंचायत के नागाबाद ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बेहरासुईया डीह पंचायत के चालमो बरमसिया ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार कल्हावार पंचायत के गोनोडीह ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (800 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है।
3. बिरनी प्रखंड के माखमारगो पंचायत के बंगराखुर्द ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार सिमराढाब पंचायत के सिमराढाब ग्राम में विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बिरनी पंचायत के जितकुण्डी ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार मंझिलाडीह पंचायत के मंझिलाडीह उत्क्रमित विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पौलांजिया पंचायत के पौलंजिया ग्राम में मध्य विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बरहमसिया पंचायत के बरहामासिया ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार अरारी पंचायत के मरकोडीह ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार खरखरी पंचायत के खरखरी ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार मंझिलाडीह पंचायत के विशनपुर ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार तुलसीटांड़ पंचायत के तुलसीडीह ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंडरमनिया पंचायत के अरवाटांड़ ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार केन्दुआ पंचायत के केंदुआ ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बलगो पंचायत के खुरजियो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार खेदवारा पंचायत के चिताखरो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (500 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार खेदवारा पंचायत के बेरहाडीटांड़ ग्राम में प्रथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार दलांगी पंचायत के गुदीटांड़ ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार कपिलो पंचायत के चानो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार मंझीलाडीह पंचायत के संडा ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (700 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार साखावार पंचायत के जुठाआम ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार केशोडीह पंचायत के मधवाडीह ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (200 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है।
*4.* तिसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के हेठली कहुआई ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (610 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार भंडारी पंचायत के भंडारी ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग 980 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार लोकाय पंचायत के सखम ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (530 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गडकुरहा पंचायत के भुराई ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार मंसाडीह पंचायत के मंसाडीह ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (300 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बेलवाना पंचायत के निमा ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (330 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार चंदौरी पंचायत के गोलगो ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (710 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार चंदौरी पंचायत के चांदौरी बालक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (480 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार लॉकाय पंचायत के नयनपुर ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (420 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार खिजुरी पंचायत के नीमाडीह ग्राम में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (450 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार भंडारी पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (350 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार तिसरी के पंडाटांड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (275 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बेलवना पंचायत के कोदईबांक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (330 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बेलवाना पंचायत के बेलवाना उर्दू में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (100 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है।
*5.* बेंगाबाद प्रखंड के ताराजोरी पंचायत के समुडीह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (470 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार ताराज़ोरी पंचायत के ताराजोरी में प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (600 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार ताराजॉरी पंचायत के तिलेयबिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (700 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार हरला पंचायत के हरला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1200 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार छोटकी खरगडीहा पंचायत के बिझैया ग्राम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (700 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलागो पंचायत के पारडीह में मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1370 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगों पंचायत के रंगामाटी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (1800 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगो पंचायत के भवरडीह में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (250 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगो पंचायत के माखो में यू.पी.जी. प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (510 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगो पंचायत के पुरनी रंगामाटी में यू.पी.जी. प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (450 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोल्गो पंचायत के गॉल्गो में यू.पी.जी. प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (150 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगो पंचायत के मेहा बैंक में यू.पी.जी. प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (400 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गोलगो पंचायत के लहरियाटांड़ में यू.पी.जी. प्राथमिक विद्यालय के चाहरदिवारी बारवेड वायर फेसिंग (220 फीट) निर्माण कार्य किया जाना है।
*6.* डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत के करुवाटांड़ ग्राम में नागाबाद अंतर्गत के.बी रोड से करुवाटांड़ के नाला में पुलिया का निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार खुदीसार पंचायत के ठाढाबहियार ग्राम में खुदीसार पंचायत अंतर्गत ठाढाबहियार और रोहनियाटांड़ के बीच खेतको नाला पर पुलिया निर्माण कार्य किया जाना है।
*■ उपरोक्त योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश…*
1. कार्यकारी एजेंसी उक्त योजनाओं का निविदा एवं क्रियान्वयन पीडब्ल्यूडी कोड एवं विभागीय वित्तीय नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप करेंगे।
2. कार्यकारी एजेंसी निविदा प्रक्रिया में संवेदको की सहभागिता संबंधी जिला विकास शाखा गिरिडीह द्वारा निर्गत निर्देश का अनुपालन किया जाएगा, जिसके तहत कार्य के प्रकृति के अनुरूप जिला/राज्य से किसी भी कार्यकारी एजेंसी/विभाग में सामान प्रकृति के कार्य हेतु निबंधित स्थानीय समय दुखों को निविदा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
4. योजना की तकनीकी पर्यवेक्षण की संपूर्ण जवाबदेही कार्यकारी एजेंसी की होगी।
5. योजना क्रियान्वयन हेतु चयनित भूमि के संदर्भ में कार्यारंभ से पूर्व संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित स्थल के प्रभारी पदाधिकारी से विमर्श कर सुनिश्चित हो लेंगे कि योजना स्थल उपयुक्त एवं निर्विवाद है तथा इस स्थल पर योजना होने से सुरक्षा बल को अधिकतम लाभ मिलेगा।
6. कार्य प्रारंभ कराने के पूर्व कार्यकारी एजेंसी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि योजना का कार्यान्वयन पूर्व में किसी अन्य कार्यकारी एजेंसी द्वारा नहीं कराया गया है। किसी अन्य विभाग से स्वीकृत होने कार्यान्वित कराए जाने की स्थिति में उक्त योजना की राशि प्रतिवेदन के साथ जिला को वापस करेंगे ताकि निर्गत स्वीकृति को रद्द किया जा सके।
7. संबंधित योजना का चार चरणों में स्टील फोटोग्राफी भी कराएंगे। कार्यान्वयन के पूर्व कार्यारंभ के पश्चात दो स्तर पर एवं कार्य पूर्ण होने पर तथा अभिलेख में संलग्न करेंगे। अंतिम अधियाचना/योजना पूर्ण होने के पश्चात फोटोग्राफ सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला योजना कार्यालय गिरिडीह को उपलब्ध कराएंगे।
8. कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना के कार्यान्वयन के पूर्व जिला विकास शाखा द्वारा निर्गत निर्देश के अनुरूप योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
9. यदि इस योजना के मध्य वन/भूमि/जंगल/झाड़ी की जमीन पड़ती है तो भूमि का अनापत्ति प्राप्ति हेतु भूखंड का नक्शा एवं प्रपत्र क में प्रस्ताव संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनापत्ति प्राप्त कर योजना क्रियान्वयन करेंगे।
10. कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं वरीय तकनीकी पदाधिकारी के अतिरिक्त संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी योजना का निरंतर निरीक्षण अनिवार्य रूप से करते हुए समय-समय पर प्रतिवेदित करेंगे।
11. संबंधित कार्यकारी एजेंसी चयनित स्वीकृत स्थल की प्रारंभिक फोटो एवं अनुवत्ती फोटो की सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी जिला योजना कार्यालय गिरिडीह को भेजेंगे। साथ ही नजरी नक्शा परियोजना स्थल को दर्शाते हुए योजना अभिलेख में अंकित करेंगे।
12. योजना के प्राक्कलन का पुनरीक्षण एवं स्थल परिवर्तन सामान्यता वर्जित रहेगा। विशेष परिस्थिति में प्रशासनिक स्वीकृति के सक्षम प्राधिकार से पूर्व अनुमति के उपरांत परिवर्तन हो सकेगा।
13. योजना पूर्णता के पश्चात सृजित परिसंपत्ति संबंधित पंचायत/ग्राम समिति/संबंधित विभाग/विद्यालय प्रबंधन समिति को हस्तगत कराएंगे।
14. कार्यकारी एजेंसी विवाद रहित जमीन पर योजनाओं का कार्यान्वयन करेंगे।
15. कार्यकारी एजेंसी योजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक माह के दूसरी तारीख तक जिला योजना कार्यालय गिरिडीह को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
16. विशेष केंद्रीय सहायता से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु जिला से प्राप्त राशि का लेखा संधारण अलग से करेंगे। तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात महालेखाकार झारखंड अथवा राज्य सरकार के पैनल के से C.A से ससमय अंकेक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।
17. कार्यकारी एजेंसी विमुक्त की गई राशि का व्यय के पश्चात कंट्रोल नंबर के साथ डीसी विपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
*- निरीक्षण के क्रम में इनकी रहीं उपस्थिति…*
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी व बगोदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरी, कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments