दिनांक- 18.09.2020 को सूचना भवन सभागार में पूर्व निर्धारित समय पूर्वाहन-11 बजे से दोपहर-12 बजे तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर की उपस्थिति में *facebook live* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया एंड पब्लीसिटी ऑफिसर सुश्री सुधा राज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता के साथ संवाद किया गया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण विभाग से सबंधित कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के समक्ष रखना हैं। जिसके तहत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अपने विभाग से जुड़े योजनाओं के संबंध में आम जनता के साथ facebook live के माध्यम से उनकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का निदान करने का प्रयास करते है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी सूचना भवन सभागार में उपस्थित होकर Deoghar Prd के facebook Account से लाईव होकर अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी आमजनों को देते है।
*उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार फेसबुक लाइव के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय लिया गया है ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान सुरक्षित तरीके से हो सके। इधर फेसबुक लाइव के जरिए आमजनों से जुड़ने की प्रक्रिया और व्यापक दायरा में लाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन से जुड़ेंगे।