रामगढ़ 18 सितम्बर : शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री जी के द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।*
*जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 11 विद्यार्थी, इंटरमीडिएट से मनाली कुमारी, अनामिका कुमारी, काजल श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी, बबली कुमारी, सबा फिरदोस एवं माध्यमिक से पूनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, मेहर नाज, सुरभि कुमारी एवं सबिता कुमारी का चयन किया गया है।*
*जिनमें से मनाली कुमारी, अनामिका कुमारी, सुरभी कुमारी, एवं स्वीटी कुमारी को शुक्रवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सांकेतिक रूप से ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी गई एवं अन्य को डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाएगी।*
*उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। न्यूज़ सोर्स जौहर न्यूज़ रांची