समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर से आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सत्या ठाकुर द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पोषण माह के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का शपथ लिया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में 01-30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उचित पोषाहार क्यों जरूरी हैं के संबंध में जनसाधारण को जागरूक किया जा रहा है। पोषण रथ हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर पोषण माह अंतर्गत संतुलित पोषण आहार एवं स्वच्छ्ता संबंधित जागरूकता का संदेश पहुंचाएगा। बच्चों, किशोरियों, धात्रि व गर्भवती महिलाओं के शारीरिक विकास हेतु संतुलित पोषक आहार में पांच तत्वों यथा कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन, वसा, एवं खनिज लवण मौजूद होना जरूरी है इस संबंध में भी पोषण रथ के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा।
पोषण माह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को पोषण के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता हेतु पोषण के पांच सूत्र निर्धारित किये गए हैं इसमे पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनिमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।