28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - मनरेगा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

पूर्वी सिंघभूम – मनरेगा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

मुसाबनी प्रखंड सभागार में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से अनुपस्थित रहे ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश बीपीओ को दिया गया। किसी भी स्थिति में मस्टर रॉल को जीरो नही करने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया। । बैठक में कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं प्रखंड कार्यक्रम पदा0 (मनरेगा), ग्राम रोजगार सेवक को सभी तरह की योजनाओं को कर्मठता पूर्वक सफल तरीके से संपादित करने का निर्देश दिया गया तथा जो भी विसंगतियां है उसे 24 घंटे के अन्दर सुधार करने का निदेश दिया गया तथा प्राक्कलन एवं मनरेगा के प्रवाधान के आधार पर ही काम कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिन पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मानव दिवस का सृजन शत प्रतिशत नहीं किया गया है उनपर कारवाई करने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत सामग्री मद का भुगतान करने से पूर्व कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा सत्यापन करने के बाद ही मद का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments