रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड 19 सैंपल कलेक्शन सेन्टर का निरक्षण कर पूरे क्षेत्र में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया
निरक्षण के दौरान आज अनुमंडल पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरक्षण के दौरान आज अंचल अधिकारी पतरातू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातु सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।