16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पल्स पोलियो अभियान

साहिबगंज – पल्स पोलियो अभियान

अभिभावकों से विशेष अनुरोध है, कि वह अपने बच्चों को कल एवं परसों घर पर ही रखें एवं पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं …..
आज उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा आज से शुरू हुए पोलियो उन्मूलन अभियान के पहले दिन हुए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने विभिन्न प्रखंडो में पल्स पोलियो के प्रथम दिन दवा पिलाने के लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होने बारी बारी सभी प्रखण्ड में अभियान अंतर्गत प्रथम दिन हुए कार्यों जैसे, बूथ पर लोगों के आगमन की स्थिति पोलियो के प्रति जागरूकता, एवं बूथ पर दवा पिलाए जाने से संबंधित समीक्षा की।
इस दौरान निर्णय लिया गया की आज जो भी टीम बूथ पर दवा पिलाने नहीं गयी है, उन्हें बचे हुए दो दिन 21 तथा 22 सितंबर को घर घर जाकर दवा पिलाने के कार्य मे लगाया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया है, कि वह अपने बच्चों को कल एवं परसों घर पर ही रखें जिससे उन्हें घर पर पोलियो की ख़ुराक़ दी जा सके।
उन्होंने कहा की अभिवावक निश्चित रूप से पोलियो की ख़ुराक़ पिलाएं।
इस दौरान उन्होंने अभियान के बचे हुए दो दिनों में सेविका, सहिया, एएनएम को सुपरवाइज़ कर पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया।
आज अभियान का यह प्रथम दिन था एवं पल्स पोलियो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन 21 एवं 22 सितम्बर को घर घर बच्चों को पोलियो की खुराक भी दी जाएगी।

Most Popular

Recent Comments