खूंटी – गरीब, असहाय व जरूरतमंदों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खूंटी द्वारा अनोखी पहल की गयी है। इसी क्रम में खूंटी, कर्रा, तोरपा एवं मुरहू में वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह चौक में फूड बैंक के सम्बंध में लोगों को जागरूक कर किया गया। एनजीओ फीडिंग इंडिया के प्रतिनिधियों ने लोगों के बीच कार्यक्रम का महत्व साझा करने के उद्देश्य से पम्पलेट आदि का वितरण किया।
रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया कि बचे हुए भोजन से जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है। इस माध्यम से शेल्टर होम, वृद्धा आश्रम, अनाथालय आदि में उचित रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा सकता है।
कार्यक्रम में होटलों व रेस्त्रां के व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही गरीब व जरूरतमंदों के बीच स्टोर किया हुआ भोजन वितरित किया गया। साथ ही बताया गया कि इसके लिए इंडियन रोटी बैंक व फीड इन इंडिया एन. जी.ओ को जोड़ा गया है। फीडिंग इंडिया’ द्वारा खूंटी और मुरहू में एवं एनजीओ ‘इंडियन रोटी बैंक’ द्वारा तोरपा और कर्रा में खूंटी फूड बैंक के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मुरहू प्रखण्ड में
भोजन साझा करने की सुविधा उपलब्ध रही। विभिन्न होटलों के मालिकों / प्रतिनिधियों के सहयोग से कुल 85 लोगों के लिए खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए। जिसे जरूरतमन्दों के बीच वितरित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एफएसओ, प्रकाश चंद गुग्गी को फूड बैंक का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
इस दौरान बताया गया कि होटलों और शादी पार्टी में प्रतिदिन काफी मात्रा में भोजन व नास्ता बच जाता है, जिसे अक्सर फेंक दिया जाता है। तथा भोजन बर्बाद हो जाता है। इस भोजन को फूड बैंक में स्टोर करते हुए जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर उनकी भूख मिटाई जा सकती है। जरूरतमंदों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए अनोखे पहल खूंटी फूड बैंक योजना की शुरुआत की गई है। जिन गरीब व असहाय परिवारों को भोजन नहीं उपलब्ध हो रहा है उन तक फ़ूड बैंक की सहायता से भोजन पहुंचाया जाएगा। जिले में अभी भी कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके घरों में भोजन नहीं बन पाता उनके लिए फूड बैंक बनाया गया है। यहां से असहाय, गरीब और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा, जो बिल्कुल निःशुल्क होगा।
इस फूड बैंक में जिले के होटलों, ढाबों, शादी पार्टी व अन्य में बचे हुए भोजन एकत्रित कर असहाय गरीब के बीच वितरित किया जाएगा। इसके लिए होटलों व रेस्त्रां के व्यवसायियों से भी अपेक्षित सहयोग की अपील की गई है।
अनुमंडल दण्डाधिकारी, श्री हेमन्त सती द्वारा जानकारी दी गयी है कि जरूरतमंदों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए अनोखे पहल खूंटी फूड बैंक योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब व असहाय परिवारों को भोजन नहीं उपलब्ध हो रहा है उन तक फ़ूड बैंक की सहायता से भोजन पहुंचाया जाएगा।