रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब तक वितरित किए गए राशन सामग्री की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अब तक राशन कार्ड हेतु आए आवेदनों की जांच करते हुए वैसे लाभुक जो राशन कार्ड रखने हेतु योग्यता रखते हैं एवं जिन्हें इस की अत्यंत आवश्यकता है उनके आवेदनों पर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान कर उन्हें राशन का लाभ देने का निर्देश दिया।