खूँटी जिला अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत अड़की प्रखण्ड में सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमण्डल, खूँटी (ग्रामीण) की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यशाला में अड़की प्रखण्ड के सुदूर पंचायत तिनतिला एवं अन्य पंचायतों की मुखिया एवं जलसहिया ने बढ़-चढ़ भाग लिया।
उक्त कार्यशाला में सहायक अभियंता एवं जिला समन्वयक द्वारा अड़की प्रखण्ड के लक्षित ग्राम पंचायत के सभी घरों में नल कनेक्सन देने हेतु ग्रामों का कार्य योजना तैयार करने के संबंध में उपस्थित जलसहियाओं को बताया। साथ ही कार्य योजना बनाने में निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल करने के संबंध में जानकारी दी गई:-
1: विलेज रिसोर्स मैपिंग एवं पीआरए एक्सरसाइज के माध्यम से गांव का नजरी नक्शा तैयार करना।
2: चार्ट पेपर के माध्यम से नजरी नक्शा को दर्शाना।
3: जल स्रोत में कुंआ, तालाब, हैंडपंप, डोभा, डाड़ी, चुंआ, नदी आदि के विषय में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करना।
4: टोलावार सभी घरों में जलापूर्ति हेतु कार्य योजना तैयार करना।
उक्त कार्यशाला में सहायक अभियंता, जिला समन्वयक एसएंडएच, आईइसी व एचआरडी, अड़की प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक, सोशल मोब्लाईजर, मुखिया एवं जलसहिया उपस्थित थे।