बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत केशरदा के विभिन्न गांव का भ्रमण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु द्वारा विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। केशरदा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत NOLB शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया गया। आगनबाड़ी केन्द्र केशरदा एवं मध्य विद्यालय बाघराचुड़ा में मनरेगा से संचालित वॉटर हार्वेस्टिंग योजना का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत् 2020-21 में स्वीकृत आवास के लाभुक अजित बिसई, सेबती दास, मुचिराम भक्ता, बब्लु, देव कुमार महापात्र एवं अन्य को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो चुका है, सभी के आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुखेन दास एवं माधवी भाल आदि के लंबित आवास का आवास भी निरीक्षण किया गया एवं लाभुकों को जल्द से जल्द आवास का कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। केशरदा पंचायत के चंचलदा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार सूर्य मुखी महिला मण्डल का स्टॉक पंजी, वितरण पंजी आदि का जांच किया गया एवं राशन कार्डधारियों की संख्या के बारे में जानकारी ली गई साथ ही राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना‘ के तहत नया राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की सूचना ग्रामीण को देने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी राशन कार्ड हेतु पात्र परिवार इसका लाभ लेने से वंचित न रहे। मौके पर उपमुखिया श्री पारो टुडु, पंचायत सचिव श्री हेमचन्द्र महतो, रोजगार सेवक श्री मदन टुडु तथा अन्य उपस्थित थे।