रामगढ़: बुधवार को परिवहन कार्यालय रामगढ़ में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सौरभ प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व परिवहन पदाधिकारी ने सुभाष चौक एवं जिले के अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं दोपहिया वाहनों के हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग आदि हेतु चलाए जा रहे जांच अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने यातायात पुलिस निरीक्षक को नियमित अंतराल पर जांच अभियान चलाने एवं जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवमानना करते हैं उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने यातायात थाना प्रभारी को जिला अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने पर दुर्घटना से संबंधित रोड एक्सीडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म भरने एवं उसे ससमय जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने एनएच 23 कोठार पुल के समीप प्रतिदिन होने वाले आवाजाही को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला अंतर्गत चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट पर हाल के दिनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की भी समीक्षा की गई एवं उन्हें कम करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन रामगढ़, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, परियोजना निदेशक एनएचएआई, प्रबंधक पुनदाग टोल प्लाजा, यातायात प्रभारी रामगढ़, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी।