रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने रामगढ़ प्रखंड सभागार परिसर में सीएसआर के तहत एलिम्को एवं सीसीएल एजेंसी द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण सौपा।
सीसीएल एवं एलिम्को द्वारा कुल सीएसआर के तहत कुल 66 दिव्यांगों को सहायता एवं स्वास्थ्य उपकरण जैसे मोटर ट्राई साइकिल, मैनुअल ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ध्वनि यंत्र आदि उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने एलिम्को एवं सीसीएल द्वारा संयुक्त रुप से सीएसआर के तहत किए गए इस प्रयास की सराहना की एवं उन्हें तथा रामगढ़ क्षेत्र में कार्यरत सभी एजेंसियों से समाज के हित में कार्य करने हेतु अपील की।
उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, एलिम्को एवं सीसीएल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।