आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन देवघर परिसदन सभागार में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि चकाई बिहार की ओर से ब्राउन सुगर लेकर देवघर आ रहे लोगों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए अंधरीगादर चौकी जसीडीह के समीप गहन वाहन चेकिन प्रारंभ किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दरम्यान एक चारपहिया वाहन स्काॅरपियो जप्त किया गया, जिसमें सवार चालक समेत तीन लोगों एवं स्काॅरपियो की तालाशी ली गयी तो उनके पास से ब्राउन सूगर बरामद किया गया। इसके पश्चात हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के ब्यान के आधार पर छापामारी कर 03 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियो में जितेन्द्र कुमार उर्फ रंजीत उम्र-22 वर्ष, पिता-रंघुनंदन यादव, सा0-कटियारी थाना-सोनो, जमुई बिहार,सुनील कुमार राय उम्र-22 वर्ष पिता-केदार राय, सा0 सिमरिया, थाना-चकाई जिला जमुई ,मुन्ना कुमार गुप्ता उम्र-36 वर्ष पिता-शंभू प्रसाद साह,सा0-सिल्टा, थाना-हंसडीहा, दुमका
4. अनिकेस कुमार राय उम्र-22 वर्ष पिता-प्रदीप कुमार राय, सा0 सिंहजोरी, थाना-जसीडीह, देवघर।
प्रियांसु कुमार सुमन उम्र-21 पिता-महेश कुमार सुमन सतसंग नगर, थाना-देवघर
सुधांशु रंजन उम्र-27 वर्ष पिता-महेश कुमार सुमन, सा0-सतसंग नगर, शामिल है।
बरामद सामग्री
ब्राउन सुगर का कुल-650पुड़िया
स्काॅरपियो गाड़ी नंबर JH 15X 90091
मोबाईल-05 पीस
बरामद किया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छनवींन प्रारम्भ कर दी है। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर