38.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeCorona Updatesरांची में 07 स्थानों पर कोविद की स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर

रांची में 07 स्थानों पर कोविद की स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर

कोविड-19 के नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। दिनांक 24 सितंबर 2020 को 07 जगहों पर बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। सभी सेंटर में सुबह 10ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा।
इन सेंटर्स पर लोग कोविड-19 जांच हेतु अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं। जांच के लिए नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नम्बर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है। कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अतिआवश्यक है, साथ ही लोगों से टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी अपील की गई है ताकि संक्रमण का खतरा कम हो।
*इन जगहों पर बनाए गए हैं स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर*
1. जिला स्कूल, शहीद चैक, रांची।
2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर।
3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा।
4. जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा। (HEC वेलनेस सेंटर, सेक्टर – 3 )
5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, महादेव टोली, चुटिया।
6. खादगढ़ा बस स्टैण्ड।
7. बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट।

Most Popular

Recent Comments