बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजलाबांध के उईनाला गांव के सबरटोला एवं कालियाडिंगा गांव का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् 2020-21 में कालियाडिंगा गांव में स्वीकृत आवास के लाभुक चित्तरंजन नायक, धरमु गोप, मादो गोप, सिमन्त नायेक आदि को प्रथम किस्त की राशि भुगतान हो चुका है जिनके आवास निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं लाभुकों को निदेशित किया गया कि आवास कार्य ससमय पूर्ण करायें एवं लंबित आवासों का निरीक्षण किया गया जिसमें लाभुक को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु कहा गया। साथ ही उईनाला गांव के सबरटोला में 14 वें वित आयोग से बने PCC पथ का निरीक्षण किया गया एवं बिरसा आवास का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही सबर परिवारों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ गांव तक पहुचे यह सुचिश्चित करने हेतु पंचायत सचिव को कहा गया। राजलाबांध गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान सूर्य महिला मण्डल का स्टॉक पंजी, वितरण पंजी आदि का जांच किया गया एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना‘‘ के तहत् नया राशन हेतु आवेदन करने की सूचना ग्रामीण को देने का निदेश दिया गया ताकि राशन कार्ड हेतु पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाएं। मौके पर मुखिया श्रीमती रेबती नायेक, पंचायत समिति सदस्य श्री राधागोबिन्द भक्ता, पंचायत सचिव श्री अवनी शेखर नायेक, स्वयं सेवक एवं अन्य उपस्थित थे।