प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेरेगा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण-सह-निरीक्षण किया। पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन के निरीक्षण के क्रम में ग्राम सभा पंजी, कार्यकारिणी पंजी स्टॉक पंजी, 14वें वित्त आयोग का अभिलेख पंजी एवं कार्य, मनरेगा में अभिलेख पंजी एवं कार्य, रोकड़ बही, पास बुक, मनरेगा योजना अभिलेख, 7 रजिस्टर का संधारित आदि की जांच की गई। जांच के क्रम में कार्यकारिणी पंजी, स्टॉक पंजी, 14वें वित्त आयोग का अभिलेख पंजी , मनरेगा में अभिलेख पंजी, रोकड़ बही, पास बुक पंचायत सचिव द्वारा अद्यतन नहीं करने पर स्पष्टीकरण किया गया और एक सप्ताह के अन्दर अद्यतन करके जमा करने का निदेश दिया गया। मनरेगा में रोजगार सेवक को अधिक से अधिक योजना लेने का निदेश दिया गया। पदाधिकारी द्वारा सख्त निदेश दिया गया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निदेश और प्राक्कलन के अनुरूप ही सभी कार्य का निष्पादन करना है, किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो सारी जबावदेही पंतायत सचिव की होगी। निरीक्षण के दौरान मनरेगा में कार्य करने के लिए इच्छुक लोगों को तत्काल जाॅब कार्ड बनाकर काम देने का निदेश ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया। तेरेगा पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण के क्रम में एक तालाब निर्माण के योजना स्थल पहुंचने पर मजदूर कार्य में नहीं लगा देख और ग्राम रोजगार सेवक द्वारा तालाब में पानी भर जाने की बात छुटी पर जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्राम रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए उक्त योजना में डिमाड डालने का निदेश दिया गया। मौके पर मुखिया श्रीमती दुलारी सोरेन, प्रखंड नाजीर, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।