18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - साइबर अपराध में संलिप्त 11 अपराधियो को पुलिस ने किया...

देवघर – साइबर अपराध में संलिप्त 11 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवघर। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को प्राप्त गुप्त सूचना के पर साइबर थाना की पुलिस तथा सारठ थाना की पुलिस ने सायबर अपराध से लिप्त कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। देवघर परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को सूचना मिलने के उपरांत दो एसआईटी टीम का गठन किया जिसमें एक टीम का नेतृत्व खुद श्री जामुदा कर रहे थे तथा दूसरे टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमोद नारायण सिंह कर रहे थे जिसने सारठ थाना क्षेत्र के फूलचुआं एवम नया खरना गांव में छापेमारी किया और 5 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया। साथ ही मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के बरेडीह एवम करों थाना क्षेत्र के नगादरी गांव में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं इस तरह कुल 11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।इन्होंने बताया कि सभी फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एटीएम बंद होने तथा केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों से उसका डेटा चुराकर उसके बैंक से रुपया पलक झपकते ही गायब कर देता हैं। इनलोगों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पे एप्प के माध्यम से भी लोगो को चुना लगाने का काम करते है।ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट में जाकर1 छेड़छाड़ कर उसने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देता हैं और जब कोई ग्राहक फोन करता हैं तो उससे विश्वास में लेकर उसके खाता के डिटेल्स आसानी से लेकर1 उससे पैसा उड़ा लेते हैं।
कौन कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में से उत्तम दास पिता पलटन महरा , दीपक दास पिता अविनाश महरा, दोनों ग्राम – नयाखरना सारठ , बलराम महरा पिता हाकीम महरा , भृगु महरा पिता गणपत महरा , संजीत कुमार दास
पिता स्व ० बंदी दास , तीनों ग्राम फुलचुआं , सारठ थाना क्षेत्र, हासिम अंसारी , कासिम अंसारी , नसीर अंसारीतीनों पिता कोबाद मियां , सरफराज आलम पिता फखरूद्दीन अंसारी , चारो निवासी ग्राम बारेडीह , थाना मारगोमुण्डा 10. पांचू तुरी पिता गंगु तुरी , ग्राम – नगादरी , थाना करौं , फागु तुरी पिता नकुल तुरी , ग्राम सिरी , थाना देवीपुर , है
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने समान बरामद किया
मोबाईल -16 , सीम -26 पासबुक -02 , जिओ कम्पनी का राउटर -01 एटीएम -02 , लैपटॉप 02, मोटरसाइकिल 01 सहित नकदी 57,000 रुपये बरामद किया।
छापेमारी टीम में शामिल- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमोद नरायन सिंह , मंगल सिंह जमुदा के अलावे इंस्पेक्टर छठु राम गोंड़ , सबइंस्पेक्टर शैलेश कुमार पाण्डेय , प्रेम प्रदीप कुमार , रूपेश कुमार , कपिलदेव यादव परि ० पुअनि गौरव कुमार, अतिश कुमार ,मनोज कुमार मुर्मू गुरूदयाल सबर , रेणु कुमारी , आरक्षी जयराम पंडित , प्रदीप मण्डल , रंजन कुमार दास, विजय कुमार मण्डल , तीरथ कुमार सिंह , प्रेमसागर पंडित, वरूण कुमार दर्वे , रतन दुबे ,जगदीश तुरी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments