उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने कॉलेज के प्रधान से निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने क्लासरूम का निरीक्षण किया एवं कई निदेश भी दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी बचे कार्यों को पूरा कर लिया जाय। बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने पेयजल और बिजली की व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लेबोरेट्री का भी निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला के अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारी उपस्थित थे।