रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे पूर्व समिति के अन्य सदस्यों से अब तक रामगढ़ जिला के रेड क्रॉस सोसाइटी के संबंध में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रामगढ़ जिला के रेड क्रॉस सोसाइटी के संबंध में जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान रामगढ़ जिला के रेड क्रॉस सोसाइटी में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने हेतु एवं सोसाइटी में जुड़ने हेतु प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान आगामी महीने में रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन श्रीमति नीलम चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, डीपीएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, साहयक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, श्री प्रणव कुमार मुखर्जी, श्री कमल किशोर बगड़िया, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री विजय मेवाड़, श्री मनोज कुमार मंडल एवं श्री शेखर शरद उपस्थित थे।