14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत आयोजित

खूंटी – उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत आयोजित

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के तहत लंबित पेंशन के मामलों की समीक्षा की गई। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित पेंशन के मामलों का निस्तारण कर पेंशन अदालत की अगली बैठक में संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
संपन्न पेंशन अदालत में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल से 07, ग्रामीण विकास विभाग से 02, जिला कृषि कार्यालय, खूंटी से 01, पथ प्रमंडल कार्यालय, खूंटी से 01, पुलिस अधीक्षक कार्यलय, खूंटी से 04, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, खूंटी से 01, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल से 2 जल पथ प्रमंडल कार्यालय, खूंटी से 01, भूमि संरक्षण, खूंटी से 02, जिला कल्याण से 1, जिला आपूर्ति कार्यालय से 2, जिला शिक्षा पदाधिकारी से 04, अंचल कार्यालय,मुरहू 02, अंचल कार्यालय कर्रा से 01, बाल विकास परियोजना कार्यालय, मुरहू 01, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय, खूंटी से 02 की संख्या में लंबित पेंशन मामले सामने आये। इसके अलावा अन्य विभागों से भी लंबित पेंशन के कई मामले सामने आये। आज कुल 46 मामलों की सुनवाई की गई। वहीं कई विभागों में लंबित पेंशन के एक भी मामले नहीं पाये गये। मौके पर उप विकास आयुक्त नेे संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित पेंशन के मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंशन से सम्बंधित मामलों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। मामलों को अनावश्यक लंबित ना रखें।

Most Popular

Recent Comments