16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - ऍफ़.पी.सी के प्रथम वार्षिक आम-सभा का हुआ आयोजन

खूंटी – ऍफ़.पी.सी के प्रथम वार्षिक आम-सभा का हुआ आयोजन

खूंटी जिलान्तर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा सुचारू जोहार परियोजना के तहत प्रोत्साहित सरजोम्बा अग्री प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड ने अपना प्रथम वार्षिक आम-सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शरुआत श्री शैलेश रंजन, डी.पी.एम, जेएसएलपीएस, मिथलेश सिंह- परियोजना समन्वयक-राज्य कार्यालय व कम्पनी के बोर्ड सदस्यों ने दीप-प्रज्ज्वलन कर किया।
कंपनी के चेयरपर्सन श्रीमति वंदना पूर्ति ने उपस्थित सभी हितधारकों के समक्ष कंपनी के वार्षिक प्रगति का ब्योरा रखा। खूंटी व मुरहू प्रखंड के महिला उत्पादक समूहों के संयुक्त प्रयासों से निर्मित इस कंपनी ने अबतक कुल 42,41,855 रु का लेन-देन किया गया है। आगामी वर्ष के लिए कुल लेन-देन का लक्ष्य 2 करोड़ का रखा गया है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 5500 नए हितधारकों को कम्पनी से जोड़ने, एक अग्री बिजनेस मार्ट खोलने, मतस्यपालन, वनोपज, मुर्गीपालन व उन्नत सब्जी की कृषि करने की योजना बनायी गयी है।
इस दौरान डीपीएम ने आय की बढ़ोतरी पर ध्यान देने, आगामी 5 वर्षों के लक्ष्य को निर्धारित करने, उत्पादक समूहों के सहभागिता को बढाने व नए बाज़ार के अवसर तलाशने पर जोर दिया। उन्होंने महिला समूहों द्वारा उत्पादित हो रहे पदार्थों को पहचान दे रहे पलाश ब्रांड के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पंकज कुमार, जुहा हंसदा, प्रीती, रवि, गायत्री, सरिता व अन्य बोर्ड और विभिन्न उत्पादक समूह के अध्यक्ष-सचिव मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments