सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की ।
●कोविड-19 से सम्बंधित दिशा-निर्देश..
बैठक में पदधिकारियों को निर्देश दिया कि टीपीएम सुधार हेतु सैंपल कलेक्शन करने के लिए रोस्टर तैयार कर कार्य करें एवं सैम्पल कलेक्शन के लिए हाट एवं बाजार में वृहत रुप से कैम्प का आयोजन करें।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से सभी पंचायतों की स्थिति का आकलन कर सैम्पल कलेक्शन हेतु स्वस्थ कर्मी के माध्यम से रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया।
प्रतिदिन प्रखंड स्तर से सैंपल कि ऑनलाइन एंट्री करना एवं इसकी सूचना जिला स्वास्थ कार्यालय को देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सैम्पल किट की आवश्यकता होने पर पूर्व सूचना जिला स्वास्थ्य कार्यालय को दें तथा आवश्यकता होने पर गंभीर कोविड मरीजों को ससमय अस्पताल में पहुंचाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वर्चुअल बैठक में अन्य योजनाओं के संचालन के साथ कोविड में भी विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के संपर्क में रख कार्य करेंगे।
◆बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा…..
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की आकलन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों कि सुरक्षा हेतु राहत कार्य का मूल्यांकन किया एवं राहत सामग्री वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की।