37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कालाजार उन्मूलन के छिड़काव के लिए मंडरो प्रखण्ड में बैठक

साहिबगंज – कालाजार उन्मूलन के छिड़काव के लिए मंडरो प्रखण्ड में बैठक

आज मंडरो प्रखंड के प्रखंड सभागार में समस्त जलसहियाओं की एक बैठक की गई, जिसमें कालाजार उन्मूलन के छिड़काव के लिए उनकी भूमिका पर चर्चा की गई तथा विस्तार से इसके बारे में बताया गया ।
ज्ञात हो की झारखण्ड में प्रभावित जिलों में दवा छिड़काव को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं जिसमें गोड्डा, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ कालाजार प्रभावित जिले हैं.
इसी संदर्भ में कालाजार के प्रति लोगों में जन-जागरूकता लाने के लिए सहिया, आंगनबाडी सेविका, जल सहिया एवं सहायिका की सहभागिता को भी जोड़ा जा रहा है।
कालाजार से संबंधित बैठक में मंडरो प्रखंड में जल सहियाओं से माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि कालाजार पर नियंत्रण को मलेरिया विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चिह्नित गांवों में छिड़काव के दौरान इन गांवों में स्थित खपरैल व झोपड़ीनुमा मकानों के साथ-साथ नमीयुक्त जगह जहां मच्छर पैदा हो सकते हैं, वहां भी विशेष नजर की हिदायत दी गई है।
बैठक में बताया गया की सहियाओं की उपयोगिता किस प्रकार उपयोगी है तथा उनकी घर घर मे पहुँच के ज़रिए कालाजार उन्मूलन अभियान कैसे सफल हो सकता है।
बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक तथा सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments