रामगढ़: पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को पोषण अभियान के तहत दर्जी मोहल्ला चितरपुर सहित जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तक सही पोषण पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने युवतियों एवं महिलाओं की हथेलियों पर पोषण से जुड़ी जानकारियों को मेहंदी के माध्यम से प्रदर्शित किया। मेहंदी से स्तनपान, हाथ की धुलाई, पोषण बगीचा, बच्चों के पोषण आदि को हथेली पर मेहंदी रचाकर प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा घर पर गर्भवती महिलाओं के बेहतर देखभाल, साफ सफाई एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समय लिए जाने वाले फैसलों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।