13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - आरसेटी के द्वारा सुकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी – आरसेटी के द्वारा सुकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बैंक आॅफ इंडिया स्वरोगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, खंूटी में आयोजित 10 दिनी सुकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान आज मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएसख्, खंूटी श्री शैलेश रंजन के द्वारा 36 प्रशिक्षणार्थियों के बीच संबंधित प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सुकर पालन के रख-रखाव, उन्नत नस्ल, सुकर शेड की बनावट, चारा प्रबंधन, रोग एवं टीकाकरण, बीमा, बैंक संबंधित जानकारी दी गई।
उक्त जानकारी देते हुए निदेशक आरसेटी, खंूटी श्री आनंद मसीह कोनगाड़ी ने बताया कि आरसेटी का उद्येश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क कौशल विकास युक्त प्रशिक्षण देकर उन्हें एक सफल उद्यमी बनाना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नये दिशा-निर्देश के तहत सभी प्रशिणार्थियों को सर्टिफिकेशन व असेसमेंट एनएआर झारख्ंाड असेसमेंट अधिकारी, श्री तारकेश्वर प्रसाद सिन्हा और डोमेन असेसमेंट अधिकारी रघुनंदन कुमार के द्वारा दिया गया। इसका उद्येश्य प्रशिणार्थियों के कौशल दक्षता का प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन करना है। मूल्यांकन में जिले के रनिया प्रखंड से 36 पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया।

Most Popular

Recent Comments