सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने की योजना है जल जीवन मिशन के अंतर्गत ज़िले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न् गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बुधबरिया राजमहल प्रखंड मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया, प्रखंड – बरहेट, ग्राम – तालबड़िया।
विषय:- स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण अंतर्गत “जल जीवन मिशन” के तहत जल पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, प्रखंड – पतना, पंचायत- अर्जुनपुर, ग्राम – गोवाकोला, जल पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
वहीं आज प्रखंड- बोरियो, पंचायत-जेटकेकुम्हजोरी, राजस्वग्राम-कुशटाडं में जल जीवन मिशन के तहत जल आधारित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमे मुखिया जी एवं पंचायत के सभी जलसहिया, ग्रामप्रधान , वाडसदस्य,ग्रामीण एवं एसएम उपस्थित हुए।
मंडरो प्रखंड के कौड़ी-पंचायत के पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल जीवन मिशन अभियान के तहत जल पर आधारित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस पंचायत की मुखिया श्रीमती अनीता हेंब्रम ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक में पंचायत की सभी जलसहिया, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर उपस्थित रहे।
इसी प्रकार सदर प्रखंड साहिबगंज के गंगा प्रसाद पूरब पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभाकी गई।इस बैठक में जल साहिया माला देवी द्वारा JJM की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ..
राजमहल, बरहरवा, पतना, उधवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में भी ऐसी सभा की गई जहाँ लोगों को जल जीवन मिशन से रूबरू कराया गया। तथा ग्रमीण स्तर पर आम जनों को जल जीवन मिशन से संबंधित जानकारी देगी एवं उनमें जन जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया गया।