पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड 19 संक्रमण के व्यापक स्तर पर जांच के उद्देश्य से एमजीएम कॉलेज में आरएनएक्स 96 टेस्ट मशीन लगाया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले वासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, अब जिले में प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों का जांच किया जा सकेगा। ज्ञातव्य हो कि अब तक प्रतिदिन अधिकतम 400 जांच हो रहे थे। जिला प्रशासन और सिविल सोसाइटी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। जिन प्रमुख लोगों एवं संस्था ने जिला प्रशासन को इस मशीन के लिए सहयोग किया उनमें नन्द लाल रूंगटा, राम कृष्णा फाउंडेशन, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिशन शामिल हैं। इस अवसर पर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने मशीन लगाने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है अब प्रतिदिन लगभग 1000 संक्रमित लोगों की जांच संभव हो पाएगा जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी है ऐसे में हमेशा मास्क का प्रयोग करें, हाथों को निरंतर साबुन से धोएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें साथ ही ध्यान रखें कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार बारला ने जिला प्रशासन सहित सिविल सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मशीन से वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच में तेजी आएगी। वहीं एमजीएम कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर पियाली गुप्ता ने कहा कि इस मशीन कि टेस्ट करने की क्षमता अन्य मशीन से अधिक है इससे कम समय में ज्यादा जांच संभव हो पाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में एमजीएम कॉलेज और टाटा मेन अस्पताल में covid 19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है।