26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeCorona Updatesझारखंड में 15 अक्टूबर से नहीं खुल रहे स्कूल, कोरोना के बढ़ते...

झारखंड में 15 अक्टूबर से नहीं खुल रहे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों का असर

रांची: झारखंड में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल खोलने की संभावना कम है।
इसकी पुष्टि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने की है।
प्रस्ताव पर नहीं बनी सहमति
निदेशक ने कहा कि 15 अक्टूबर से राज्य में स्कूल खुलने के आसार कम हैं। स्कूल खोलने को लेकर विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अंतिम सहमति नहीं बन सकी।
शिक्षा विभाग वैसे राज्य जहां पिछले महीने हाई और प्लस टू के छात्र-छात्राओं के परामर्श के लिए स्कूल खोले गए हैं, उसका अध्ययन कर रहा है।
वहां छात्र-छात्रा स्कूल आ रहे हैं या नहीं और इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है, उसे बारीकी से देखा जा रहा है।
इस आधार पर फिर से प्रस्ताव बनेगा। विभागीय सचिव और मंत्री की सहमति के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की टीम की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।।

Most Popular

Recent Comments