रामगढ़: बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ जिले में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर्स से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आईसीडीएस के तहत बच्चों को बुनियादी सुविधाएं (उम्र के 6 साल तक) और गर्भवती माताओं और बच्चों के पालन-पोषण में जुटी माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये जरूरी पुष्टाहार, विटामिन की गोलियां आदि उपलब्ध कराने के संबंध में हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सभी को नियमित रूप से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही सभी तरह की सुविधाएं निरंतर रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के तहत उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके उनके केंद्रों पर एमटीसी वार्ड में रह रहे कुपोषित बच्चों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों को बेहतर उपचार हेतु एमटीसी वार्ड में रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में हो रहे कोरोना जांच की गति में और भी तेजी लाने एवं वैसे क्षेत्रों जहां से ज्यादा संख्या में कोरोना के मरीज सामने आए हैं वह नियमित अंतराल पर विशेष जांच शिविर का आयोजन कर बड़े स्तर पर कोरोना जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर्स को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं समय-समय पर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले डाटा को नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर्स, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सहित अन्य उपस्थित थे।