देवघर। शुक्रवार को स्थानीय शिवराम झा चौक स्थित खुशी पैलेश विद्या कुशुम स्मृति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां समाजसेवी सूरज झा, राजद नेता दीपू झा, बमबम, सूरज आनन्द झा, विनीता झा आदि के अलावे दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मत्स्य पदाधिकारी बॉबी जेजबाड़े, धनंजय खबाड़े आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शिविर के आयोजक समाजसेवी सूरज झा ने मीडियाकर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई बार रक्त की कमी के कारण लोगो की प्राण चली जाती है। ऐसे में उनका प्रयास है कि रक्त कमी से किसी की मौत नही हो इसके लिए ऐसे शिविर का आयोजन किया गया है। श्री झा कोरोना काल मे भी जरूरतमंदों के बीच कच्चा- पका भोजन, कपड़ा, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण करते रहे है। इस शिविर की सफलता के लिए काफी प्रचार – प्रसार किया गया था। इस रक्तदसन शिविर में रक्त अधिकोष के कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर