देवघर लोक जनशक्ति पार्टी जिला के पुर्व जिला अध्यक्ष सह जिला के वरिष्ठ नेता लालमनी झा के द्वारा एक शोकसभा किया गया ।जिसमे भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक राम विलास पासवान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। श्री झा ने कहा कि पार्टी उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी कभी भरपाई नही हो पाएगी।हमेशा हम सबो को उनकी कमी खलती रहेगी। यह सब बताते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओ के साथ उनके किये गये कार्य एवं उनके जीवन के अहम 50 वर्षो के राजनीतिक मे हमेशा मंत्री पद पर रहते हुए बेदाग छवि के साथ गरीब, शोषित ,पीढ़ीत परिवार को न्याय दिलाने वाले किये हुए कार्य को दिल से याद करते हुए दो मिनट का मौन रख कर दिल से श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए इश्वर से प्रार्थना किया गया की उन्हे अपने चरण मे स्थान दे । साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे सहन करने की शक्ति दे ।इस कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ जिला सचिव मुखी श्रृंगारी ,चन्द्र शेखर श्रंगारी, नकुल पंडित, जागेशवर पंडित, मिदाउल अंसारी, चुन्नू कुमार, नुनू झा, प्रदीप झा,दुखी पासवान, जिवन राम, सुधीर साह,मोबिक अंसारी, तारकेश्वर अंसारी, रूपेश झा, के साथ दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे । न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर