रामगढ़: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन रामगढ़, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में अब तक आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन के माध्यम से हुए कोरोना जांचों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सभी को कोरोना जांच पर विशेष ध्यान देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कैंप का आयोजन कर बड़े स्तर पर लोगों का कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अगले हफ्ते में आयोजित किए जाने वाले विशेष जांच शिविरों की पंचायत वार सूची बना कर जल्द से जल्द उप विकास आयुक्त के कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर सदर अस्पताल सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, एनपीपीसीसीएफ की जिला कंसलटेंट, डीपीएम एनएचएम सहित अन्य उपस्थित थे।