देवघर। देवघर पुलिस आये दिन सफलता के चरम सीमा पर हैं। नए पुलिस कप्तान के पदस्थापन के बाद पुलिस ने एक से बढ़कर एक मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई हैं। आज 25 सितंबर को पाथरोल थाना क्षेत्र के हुई अपहरण मामले में पुलिस ने कुल चार अपराधियो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि 25 सितंबर को पाथरोल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहनेवाले राजेन्द्र दास की पुत्री रूपा कुमारी का अपहरण तजमुल अंसारी व उसका भाई फिरोज अंसारी निवासी केलिबाद, करों मोहम्द फारूक निवासी धबवा देवीपुर तथा शंकर रवानी निवासी बड़ा चरपा ने षड्यंत्र के तहत कर लिया था उसके उपरांत उसके पिता राजेन्द्र दास से फिरौती की मांग करता था। उसके बाद राजेन्द्र ने पाथरोल थाना में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथिमिकी थाना कांड संख्या 115/2020 दर्ज करवाई उसके उपरांत एस पी श्री सिन्हा ने मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अगुवाई में इंस्पेक्टर सुनील टोपनो , थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो सहित मारगोमुण्डा थाना प्रभारी खददी कुजूर, थाना प्रभारी करों राजेश कुमार टुड्डू, पथरोल थाना के पीएसआई सुभाष रजक, मारगोमुण्डा थाना के पीएसआई निरंजन कुमार महतो, ए एस आई राजू उरांव, करों थाना के एएसआई भगीरथ महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे जिन्होंने दिन रात छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व इन चारों ने जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव से पुलिस की वर्दी पहनकर चार युवक का अपहरण कर लिया था और उसके परिजनों से फिरौती की मांग कर रहे थे जिसने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण चारो युवको को छोड़ दिया। उसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। इनलोगो ने पुलिस को अन्य साथियों का भी खुलासा किया हैं जिसे पुलिस गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस को इसने अन्य केस में सलिप्त होने की भी जानकारी दी। पुलिस इसके आधार पर जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक ग्रे रंग की टाटा सूमो वाहन, जे एच 09जी 8606, एक अपाची बाइक, सहित 6 मोबाइल फोन को भी बरामद किया हैं। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि इन चारों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही हैं।