12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - कोविड को देखते हुए इस वर्ष नहीं होगा रावण दहन...

लोहरदगा – कोविड को देखते हुए इस वर्ष नहीं होगा रावण दहन का कार्यक्रम: उपायुक्त

लोहरदगा – उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज दशहरा-2020 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने दशहरा के आयोजन को लेकर कुछ गाईडलाइन जारी की है जिसका अनुपालन किया जाना आवश्यक है। इस वर्ष विशेष परिस्थिति है। कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके लिए सभी स्तर से सतर्कता व सहयोग अपेक्षित है। कोरोना को हल्के में ना लें।
उपायुक्त ने विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों व शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गाईडलाइन के अनुसार किसी भी स्थिति में पूजा पंडालों में भीड़ नहीं लगाना है। पूजा पंडाल की जगह एक मंडप का स्वरूप हो तो ज्यादा बेहतर है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वहां खड़े होने की जगह नहीं हो। पूजा समितियां अपने-अपने पूजा पंडालों के पास वाॅलेंटियर्स तैनात रखें जिनके पास एक पहचान पत्र थाने के द्वारा निर्गत किया मौजूद रहे। इस बार सिर्फ लाइसेंसधारी पूजा समितियां ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें। पूजा पंडाल के बाहर किसी प्रकार का तोरण द्वार या विद्युत सज्जा नहीं किया जाय। बिना मास्क वाले को पूजा पंडाल में प्रवेश ना करने दिया जाय। वाॅलेंटियर्स भक्तजनों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करायें। इस वर्ष जिले में कहीं भी रावण दहन का कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। कहीं भी भोग या प्रसाद का वितरण नहीं किया जायेगा। सिर्फ पारंपरिक पूजा होगी।
विसर्जन के दौरान अधिकतम 15 लोग ही रहें, शाम 4 बजे से पहले कर लिया जाए विसर्जन
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस वर्ष मूर्ति विसर्जन में अधिकतम 15 लोग ही मौजूद रह सकेंगे। शाम चार बजे से पहले ही मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाय। विसर्जन करने जाने वाले समूह के पास लाइसेंस मौजूद रहे। निर्धारित रूट में ही विसर्जन करें। हमारा उदे्श्य कोविड के संक्रमण को रोकना है। लोग किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। रावण दहन का कार्यक्रम इस वर्ष कहीं भी आयोजित नहीं किया जायेगा, इस संबंध में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी प्रचार-प्रसार करा दें। हमें सरकार के द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करना है। किसी भी प्रकार का जुलूस, मेला या जगराता कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना है। कहीं भी किसी भी प्रकार के फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाय। जो आयोजन करते हैं, उनसे आर्थिक दण्ड वसूलने के साथ-साथ एफआईआर भी किया जाय।
विभागों को भी दिया गया निदेश
उपायुक्त द्वारा विद्युत प्रमण्डल को दुर्गा पूजा के दौरान चैबीसों घंटे बिजली बहाल किये जाने, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने का निदेश दिया गया। अग्निशमन विभाग को भी अग्निशामक यंत्र तैयार रखने का निदेश दिया गया। उत्पाद विभाग को अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही विजयदशमी के दिन शराब की बिक्री बंद कराये जाने का निदेश दिया गया। परिवहन विभाग को सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग (मास्क व हेलमेट) चलाने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दुर्गा पूजा के दौरान चौबीसों घंटे खुला रखने और वहां स्वास्थ्यकर्मियों के मौजूद रहने का निदेश दिया गया।
समय रहते कर ले अफवाहों का खण्डन
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाया जाना चाहिए। सभी पूजा समितियों द्वारा समय रहते अफवाहों का खण्डन किया जाय। कहीं भी लोग बहकावे में नहीं आयें। किसी गड़बड़ी की आशंका पर सूचना संबंधित थाना, बीडीओ, सीओ, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को दें। पूजा समितियां अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
मृत्यृ पर जीवन का विजय हो: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष हमारी प्राथमिकता सभी की जान बचाना है। भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दें। इस वर्ष हम इसे मृत्यु पर जीवन की विजय के रूप में मनायें। सभी पूजा समितियां, पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सभी सहयोग करें तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी लोहरदगा, एसडीपीओ, सभी प्रशासनिक पदाधिकारीगण, कार्यपालक दण्डाधिकारी, थाना प्रभारी, विभिन्न प्रखण्डों से आये शांति समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments