38.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

खूंटी – उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर परिसर में आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सिविल सर्जन व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सदर अस्पताल के कायाकल्प व आधारभूत संरचना को सुदृढ करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर परिसर को स्वच्छ और बेहतर बनाने के संकल्प में नगर पंचायत व अन्य विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त समेत उपस्थित जिले के अधिकारियों द्वारा स्वच्छ्ता की दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र की साफ-साफाई भी की गई। उपायुक्त ने परिसर में सफाई कर लोगों को सन्देश दिया कि हमें स्वच्छ्ता की दिशा में बढ़ने के लिए स्वयं ही आगे आने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दौरान बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपदा की इन परिस्थितियों में हमें स्वच्छ्ता का मूल संकल्प लेने की आवश्यकता है।

Most Popular

Recent Comments