दिनांक 10.10.20 को उपायुक्त ने डुमरी प्रखंड में विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में सुदृढ़ कदम है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत जिले के 5 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का संचालन किया जा रहा है। ताकि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित करना है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य योजनाओं के जरिए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र योजना से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में विभिन्न प्रकार की मशीन उपलब्ध है। जिसके जरिए महिलाओं को कार्य करने सहायता मिलेगी। जैसे कि ऑटोमैटिक सिविंग मशीन, सेमी ऑटोमैटिक, क्लॉथ कटिंग मशीन, आयरन, इंटरलॉक ओवरलॉक मशीन आदि की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उपायुक्त ने एसएचजी महिलाओं को कहा कि आप सभी अपने ग्राम/पंचायतों में इस योजना से जुड़कर उदाहरण पेश कर सकती है। उपायुक्त ने कहा कि JSLPS डीपीएम के द्वारा सही ढंग से कार्यों का मॉनिटरिंग किया जा रहा है। ताकि ज्यादा संख्या में महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाय।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र सुदृढ़ कदम है। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं का विकास होगा और उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान हो सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके अलावा JSLPS के डीपीएम के द्वारा बताया गया कि डुमरी प्रखंड में विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन माननीय उपायुक्त के द्वारा किया गया। इस योजना से काफी महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। साथ ही डुमरी प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा डीपीएम ने कहा कि गिरिडीह जिला पूरे देश में एक उदाहरण पेश करेगा कि यहां कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मैन स्ट्रीम में लाने हेतु कई वैकल्पिक योजनाओं को शुरू किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांडेय प्रखंड में सैनिटरी नैपकिन एवं तिसरी प्रखंड में हेचरी का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। ताकि वहां के महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाय।
– बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, प्रमुख, डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरी, JSLPS डीपीएम, बीपीएम डुमरी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।