उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अड़की प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, श्री अरविंद कुमार, डीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसी क्रम में उपायुक्त ने सुदूर बिरबांकी पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बिरबांकी ग्राम में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की कार्य प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही संचालित योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का अवलोकन करने के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभन्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में उपायुक्त ने बिरबांकी बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने व जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया।
मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिरबांकी से घाघरा व लुपुंगडी में सड़क निर्माण की मांग रखी। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है। जिला व प्रखण्ड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करने के क्रम में कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि दिग्भ्रमित विचारों से निकल कर अब विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जाय। इसके लिए सभी को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।
*प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक आयोजित*
====================
दिग्भ्रमित विचारों से निकल कर अब सकारात्मक वातावरण की ओर कदम बढ़ाये जा रहे है। अड़की प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग जिन्होंने सरकारी योजनाओं का बहिष्कार किया था। अब उन्होंने जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए सरकार की योजनाओं से जुड़कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। आज कुरुंगा व बारुहातु के लगभग 100 ग्रामीणों ने राशन कार्ड व सरकारी दस्तावेज वापस लेकर मुख्यधारा में कदम बढ़ाया है। उपायुक्त द्वारा उन्हें राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज वितरित किये गए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जागरूक दृष्टिकोण से उज्ज्वल भविष्य की ओर पथ प्रशस्त होगा।