देवघर। मंगलवार को अभाविप देवघर जिला इकाई द्वारा स्थानीय बाजला कालेज प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में ड्रेस खरीदने के उपरांत ही नामाकन लेने संबंधित मामले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि प्रांरभ में छात्राओं के साथ अभाविप के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता करने पर प्राचार्य ने गैरजिम्मेदार तरीके से वार्ता करने से मना कर दिया एवं छात्राओं व अभाविप के प्रतिनिधि मंडल को धमकी दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश एस०एफ़०डी० प्रमुख राजेन्द्र कुमार,प्रदेश विवि सह कार्यपरमुख राजाराम सिंह चौहान व विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार उपस्थित थे।अंततः अभाविप के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसके उपरांत महाविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने बाहर आया एवं अभाविप के मांग मनाने आश्वासन दिया। महाविद्यालय के शिक्षक एस एस प्रसाद,व डॉ सुचित्रा कुमारी प्रतिनि – धिमंडल में उपस्थित थे। माँग से संबंधित एक ज्ञापन अभाविप ने प्राचार्य को सौपा एवं भविष्य मे महाविद्यालय से वस्त्र विक्रय करने पर रोक लगाने की मांग की एवं अविलंब छात्राओं का नामांकन यूजी सेम 1 में लेने की मांग किया। प्रचार्य द्वारा अभाविप पर झूठा आरोप लगाकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया। अभाविप द्वारा इस संबंध मे अपने आंदोलन संबंधी सही तथ्यों को प्रशासन के सामने रखा। हमेशा अपने बात से मुकरने वाली प्रचार्य अगर अभाविप के मांग को नही मानती है तो पुरजोर आंदोलन किया जाएगा । मोके पर रमेश मेहरा,प्रिया कुमारी, अलीशा सिद्दकी, अंजलि शर्मा,कोमल केशरी,,अंजलि,पूजा,निशा,प्रिया, आरती,राखी,संजना ,सुमन,निशा,मानशी, नेहा भारती, स्नेहा भारती, प्रिया पंडित,अंकित वर्मा,आरती सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।