34.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए पतरातू एवं मांडू...

रामगढ़ – आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए पतरातू एवं मांडू प्रखंड में हुई शांति समिति की बैठक

रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए मंगलवार को पतरातू एवं मांडू प्रखंड अंतर्गत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को आगामी दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में जानकारियां दी गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिनिधियों को आगामी दुर्गा पूजा 2020 के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।
अधिकारियों द्वारा सभी को बताया गया कि इस बार कोरोना के कारण लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के अंदर रहकर ही दुर्गा पूजा पर्व मनाए। इसके साथ ही जिन जगहों पर भी पारंपरिक रूप से मूर्ति स्थापित की जाती है वहां भी सरकार की गाइडलाइन जैसे मूर्ति का आकार 4 फीट से कम होना, एक समय में पंडाल के अंदर 7 से अधिक लोगों का ना होना, सार्वजनिक दृश्य को रोकने हेतु पंडाल को सभी तरफ से कवर करने सहित अन्य दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए।
पूरे पर्व के आयोजन के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न किया जाए जिससे कि एक जगह पर भीड़ इकट्ठा हो। जिसमें प्रमुख रुप से सामूहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन ना होना, किसी भी तरह के पब्लिक एड्रेस सिस्टम (माइक लाउडस्पीकर, सजावट लाइट का प्रयोग ना होना आदि) का इस्तेमाल ना होना आदि शामिल है।
बैठक के दौरान सभी को बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित कोई कार्य किया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

Recent Comments