39.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रीन कार्ड बनाने...

पूर्वी सिंघभूम – प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रीन कार्ड बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलखो की अध्यक्षता में आज धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में बैठक आहूत किया गया। बैठक में ग्रीन कार्ड बनाने से सम्बन्धित सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों से सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तथा सभी के बीच ग्रीन कार्ड बनाने हेतु प्रपत्र वितरित किया गया ताकि उचित व्यक्तियों का ग्रीन कार्ड बन सके साथ ही जिला प्रशासन के प्राथमिकताओं की जानकारी साझा की गई। बैठक में शिक्षक, सीआरपी, जनसेवक तथा अन्य उपस्थित थे।
प्रखंड कार्यालय कोरोना जांच कैम्प लगाया गया
धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड कर्मियों तथा प्रखंड में आने वाले आगन्तुकों का कोरना जांच किया गया। कुल 122 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जनसाधारण से आग्रह किया गया कि वे कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

Most Popular

Recent Comments