रांची – झारखंड के दोनों दोस्तों पीयूष मनीष और आदित्य कुमार की जिंदगी कॉर्पोरेट कंपनी मे अच्छी ख़ासी चल रही थी, फिर एक दिन उन्हे एक डेरी फार्म के सॉफ्टवेर बनाने का काम मिला , डेरी फार्म के सॉफ्टवेर बनाने के कर्म मे उन्हे पता चला डेरी फार्म वाले काफी मिलावट वाला दूध बाज़ार मे बेचते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है , उसी दिन दोनों दोस्तो ने निर्णय लिया की वो शुद्ध दूध का डेयरी फार्म खोलेंगे , समस्या ये थी की उनके पास डेयरी फार्म का कोई अनुभव नहीं था फिर भी उन्होने हार नहीं मानी और काफी परेशानियों का सामना करते हुए प्योरेस डेली के नाम से डेयरी फार्म चालू कर दिया , अपने मेहनत से हर मुश्किल का सामना करते हुए काम चालू कर दिया, आरम्भ के दिनो मे अपने डेयरी के दूध को अपने दोस्तों और रिसतेदारों को देना चालू किया , दूध की गुनवाता बहुत ही अच्छी होने की वजह से इनके डेयरी की दूध की मांग बढ्ने लगी , फिर इन्होने बैंक से लोन लेकर अपने फार्म में गाय की शंख्या बढ़ाई| आज की तारीख मे इनके पास 100 से जायदा गाय हैं और रोज़ सेकड़ो लीटर दूध की सप्लाई झारखण्ड में रांची और आस पास के क्षेत्र मे रहे हैं और आने वाले दिनों में ये कई और शहरों में अपना ब्रांच खोलने वाले हैं | अदित्या ने हमे बताया की काफी लोग उनसे जुड़ना चाह रहे है और देश भर से फ्रैंचाइज़ी बनने के लिए लोगों के प्रस्ताव आ रहे है | ये दोनों युवा दूसरे युवाओ के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं , दोनों को हमारी शुभकामना है ये दोनों युवा जिन्होंने अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर डेयरी चालू कर आज लाखो महीना कमा रहे हैं | इनके वेबसाइट का पता है https://pureshmilk.com/