देवघर। शनिवार को यहां मारवाड़ी सदनमें बड़ी धूमधाम के साथ महाराजा अग्रसेन की 5144 वी जयंती मनाई गई गयी। महाराजा अग्रसेन राम के पुत्र कुश के 34 वी पीढ़ी के वंशज थे । महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के संस्थापक अमरोहा के राजा वीर शिरोमणि महाराज की जयंती देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वधान में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संथाल परगना प्रमंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद गुटगुटिया, मधुपुर शाखा सह सचिव कन्हैया लाल कन्नू , गोविंद प्रसाद डालमिया , नागेश्वर सुलतानिया,ताराचंद जैन, पवन टमकोरिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कुंडा शाखा के अध्यक्ष बजरंग सुल्तानिया, सचिन सुल्तानिया, विनोद सुल्तानिया,शंकर लाल सर्राफ, अनिल झुनझुनवाला, अशोक बथवाल अमित क्षाछरियासहित समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। सबों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर महाराजा अग्रसेन की आरती की और प्रसाद का वितरण किया गया हर वर्ष बड़े धूमधाम से महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण सादगी रूप से उनकी जयंती मनाई गई।