देवघर – परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उदासीन और अड़ियल रवैया के रोक लगाने व इंटर स्टेट परिवहन शुरू करने की मांग को लेकर देवघर बस आनर्स एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता दिनेशानंद झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांगों से संबंधित एक सौंप कर इंटर स्टेट परिवहन शुरू करने का आदेश देने व विभागीय अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उदासीन और अड़ियल रवैया के कारण हम बस ऑनर एसोसिएशन एवं यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण हम सभी को बस चलाने एवं यात्रियों को सुविधा देने में परेशानी हो रही है। इन्हीं बातों से अवगत कराते हुए कहना है की राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार बस ऑनर एसोसियेशन द्वारा सभी नियमों का पालन करते हुए बस का परिचालन शुरू किया हूं। लेकिन यात्रियों की आवश्यकता और मजबूरी मसलन हॉस्पिटल, शिक्षा, परीक्षा एवं नौकरी को देखते हुए अंतरराज्यीय बस का कुछ राज्यो में परिचालन राज्य सरकार के एवं कोविड – 19 से जुड़ी सभी बातों का खयाल रखते हुए शुरू किया गया है। जो अत्यंत आवश्यक है।लेकिन देवघर के परिवहन पदाधिकारी द्वारा लगातार छापेमारी एवं परेशान किया जा रहा है। जिससे हम बस ऑनर एसोसियेशन और यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आगामी पर्व की महत्ता और यात्रियों की मजबूरी को देखते हुए अगले आदेश तक बस परिचालन का आदेश निर्गत करने की कृपा की जाय। ताकि बिना परेशानी के बस का परिचालन हो सकें। बगल के राज्य वेस्ट बंगाल, बिहार में बसो का परिचालन अंतरराज्यीय स्तर पर चालू हो गया है लेकिन झारखंड में बंद है। वहीं देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम को लेकर बगल के राज्य बंगाल और बिहार से श्रद्धालु आते है। जिससे यहां के स्थानीय का रोजी रोटी चलता है। बस व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवार लोक डाउन अवधि से जीविका के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। बस ओनर को समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बसों का परमिट अंतरराज्यीय होने के कारण टैक्स सभी जगह लग रहा है। ऐसे में बस मालिक के पास भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। मौके पर संरक्षक धारानाथ झा, चंदन सिंह, पवन सिंह, मुन्ना द्वारी, प्रशांत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।