देवघर:शुक्रवार को देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की एक विशेष बैठक जिला के अध्यक्ष मुन्नम संजय की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में किसानों के अहित में पारित तीन काला कानून के विरोध में जो पार्टी द्वारा श्रृंखलाबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है उसकी समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड व नगर के अध्यक्षों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा जिले में चल रहे हस्ताक्षर अभियान पर चर्चा हुई एवं अब तक किए गए कार्यक्रम से जिला अध्यक्ष को अवगत कराया गया। पार्टी निर्देशानुसार किसान बिल के विरोध में एवं किसानों तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को लेकर अंचल मुख्यालय पर कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है और जिला अध्यक्ष के माध्यम से सीओ तथा डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी अंचलों में कैंप की तिथि घोषित की गई जो 20 तथा 22 अक्टूबर को की जाएगी। जिला अंतर्गत प्रखंड से लेकर पंचायत,गांव,मोहल्ले एवं हाट बाजारों पर किसान के साथ मजदूर, मंडी, आढ़तियों एवं बाजार समितियों से संबंधित मजदूरों का हस्ताक्षर 31अक्टूबर तक लेकर अभियान संपन्न कर जिले में जमा करेंगे। जो 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के शुभ अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सभी मजदूर किसानों का हस्ताक्षर युक्त मेमोरेंडम सौंपा जाएगा। जिला के पर्यवेक्षक अशोक पासवान इस आंदोलन अवधि में प्रखंड व पंचायत स्तर पर भाग लेंगें। बैठक को संबोधित करते हुए देवघर जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो किसान हित में स्वतंत्रता से पहले औरआज तक उनके हितों के लिए आंदोलन व बड़े-बड़े कार्य किए हैं। लेकिन वर्तमान मोदी सरकार छोटे-बड़े-मझोले किसानों को अत्यधिक हानि पहुंचाने का काम कर रही है। प्रथमत: किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, बिचौलिए हावी होंगे एवं औने-पौने दाम में ही धान/गेहूं बिकेगा। जिससे उत्पादन लागत भी पूरा नहीं हो सकेगा। दूसरा जगह-जगह कृषि बाजार मंडी भी समाप्त हो जाएंगे, जहां हम अत्यधिक अनाज को बेच नहीं पाएंगे तथा इसमें लगे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। तीसरा भंडारण की सीमा को समाप्त कर दिया गया है, जिससे बड़े पूंजीपति लोग अनाज का जमाखोरी करेंगे। एक तरफ तो किसानों से कम दाम में अनाज खरीदेंगें,दूसरी तरफ उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूल करेंगे। इस तरह यह तीनों ही कानून काला कानून है, जो किसान विरोधी है, आम जनता विरोधी है। इसलिए हम लोग हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक लोगों का हस्ताक्षर करा कर विरोध दर्ज करें। आज की इस विशेष बैठक में जिल जिला अध्यक्ष मुन्नन संजय के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, सेवादल के अजय कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, दिनेशानंद झा, डॉ गौरव, अवधेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, गणेश दास, महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, मुजीब खान, अर्जुन राव,प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय,पंजाबी रावत, निजाबुल अंसारी, सुधीर देव, नटराज प्रदीप,जय शंकर शरण, नाहिदा सुल्तान,धर्मेंद्र कुमार, जिप सदस्य महेंद्र यादव,कृष्णा पासवान,सदाशिव राणा, अनिल राय, रोशन कुमार सिंह, मदन कुमार राय, महादेव दास, लालू कुमार यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे।