16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा एवं आवास योजनाओं के...

रामगढ़ – उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा एवं आवास योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा

रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड समन्वयकों के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकार द्वारा मनरेगा एवं विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा अब तक आवास योजनाओं के संबंध में किए गए कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की एवं कार्यों में और प्रगति लाने का निर्देश है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 2016 तक इंदिरा आवास योजना से संबंधित लंबित कार्यों की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड वार समीक्षा की एवं कुछेक जगहों जहां किसी कारणवश कुछ कार्य बाकी रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत अब तक हुए कार्यो की भी विस्तार से जानकारी ली एवं सभी आवासों का निर्माण कार्य का ससमय पूरा कराने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने वर्ष 2016 के बाद वैसे लाभुक जिनका सेक् डाटा में नाम है लेकिन वर्तमान में उनकी मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों को योजना का लाभ देने हेतु सभी प्रखंड समन्वयकों को क्षेत्र निरीक्षण कर प्रक्रियाबद्ध तरीके से आश्रितों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड समन्वयकों को वैसे लाभुक जिन्हें योजना का लाभ देने हेतु आवास प्लस में जोड़ा गया है उनका जॉब कार्ड 31 अक्टूबर 2020 के पूर्व अनिवार्य रूप से आवास सॉफ्ट के पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में कुल मजदूर जिन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उनकी विस्तार से जानकारी ली एवं लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूर एवं अन्य जरूरतमंद लोग जो मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी श्रमिकों का शत प्रतिशत मस्टरोल जनरेट करने एवं ससमय योजनाओं को संपन्न कराने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments