18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी 18 गिरफ्तार

देवघर – साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी 18 गिरफ्तार

देवघर।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात साइबर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी कराकर 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है सभी अपराधियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल एटीएम कार्ड पासबुक मोबाइल सिम कार्ड, चेक बुक रुपैया, लैपटॉप, अपाची मोटरसाइकिल एवं एक चार पहिया वाहन बरामद की है।
प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी ने अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के बारे में जानकारी दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी सक्रिय हो रहे हैं सूचना पर साइबर सेल की 2 टीम बनाई गई जिसमें प्रथम टीम में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा एवं पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी तथा थाना प्रभारी चितरा एवं थाना प्रभारी खागा के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा व गोबरसला गांव 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही साइबर सेल की दूसरी टीम के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ आमोद नारायण सिंह पुलिस निरीक्षक होन खागा एवं थाना प्रभारी सारठ तथा पत्थर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पाथरोल थाना अंतर्गत डुमरिया व टंडेरी व मलमला गांव से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है कुल अट्ठारह साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
*छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी*
एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार अपराधियों का नाम बताते हुए कहा कि शेखर मंडल उम्र करीब 24 वर्ष पिता मिठू मंडल वरुण कुमार मंडल उम्र करीब 26 वर्ष पिता जीतन मंडल नितेश कुमार मंडल उम्र करीब 24 वर्ष पिता शंकर मंडल बासुदेव कुमार मंडल उर्फ गुड्डू उम्र करीब 21 वर्ष रामाकांत कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष दोनों के पिता योगेंद्र मंडल बम भोला कुमार मंडल उम्र करीब 35 वर्ष पिता भुवनेश्वर मंडल राकेश कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता प्रवीण मंडल सागर कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता तिलकधारी मंडल सभी युवक सुख जोरा गांव के रहने वाला बताया गया।
वही दूसरी ओर रंजीत कुमार दास उम्र करीब 40 वर्ष पिता हीरा महारा गोबर साला गांव निवासी बताया गया साथ ही संजय मेहरा उम्र करीब 37 वर्ष शेखर कुमार दास उम्र करीब 20 वर्ष दोनों के पिता गुना मेहरा श्यामसुंदर दास पिता सागर प्रसाद दास सुनील कुमार मेहरा उम्र करीब 20 वर्ष पिता राम सा ही मेहरा विकास कुमार मेहरा उम्र करीब 20 वर्ष पिता अर्जुन महारा देवव्रत मेहरा उम्र करीब 22 वर्ष पिता दिलीप महारा अमित कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता रामदेव महाराज सभी युवक पत्थर डा ओपी अंतर्गत डुमरिया गांव के रहने वाला बताया गया वही पंकज उदास उम्र करीब 24 वर्ष पिता गोपाल दास पथरोल थाना क्षेत्र के मलमाला गांव निवासी बताया गया।
*गिरफ्तार युवकों के पास से भारी संख्या में सामानों की बरामदगी*
एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से भारी संख्या में सामानों की बरामदगी हुई है जिसमें से 43 मोबाइल 54 फर्जी सिम कार्ड 32 पासबुक 14 एटीएम कार्ड 5 चेक बुक एक लैपटॉप ₹96000 नगद अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक चार पहिया अल्टो कार भी बरामद किया है जिसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल के लिए जुटी है।
*फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम कार्ड धारकों से ठगी*
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों ने फर्जी मोबाइल नंबर से अपने को बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को फोन कर उसके बैंक अकाउंट तथा एटीएम बंद होने की बात कह कर चालू करने की बात करते हुए प्रेरित किया जाता है इसके बाद युवक ने उस ग्राहक को अपने जाल में फंसा कर बैंक से जुड़ी जानकारी लेकर चंद सेकंड में उसके जीवन की गाढ़ी कमाई को अपने नाम कर लेता है।
*केवाईसी के नाम पर भी ग्राहकों से करता था ठगी*
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों द्वारा अपने को बैंक अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के एवज पर ग्राहकों को फोन कर एटीएम पेटीएम एवं अन्य प्रकार के ऐप में केवाईसी कराने के नाम पर ठगी करता था एसपी ने बताया कि सभी युवकों के पास से गूगल मनी वॉलेट एवं फर्जी बैंक कस्टमर केयर बनकर ठगी की जानकारी मिली हैं। एसपी ने यह भी बताया कि टीम विवर क्विक सपोर्ट रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करवा कर मोबाइल नंबर का फर्स्ट और फोर डिजिट सर्च कर अपने मन से सिक्स डिजिट ऐड कर ठगी का काम करता था।

Most Popular

Recent Comments