रामगढ़: शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी ने रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों जहां दुर्गा पूजा पर्व का आयोजन किया जा रहा है का पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री प्रकाश सोये एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय रजाक के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा पर्व के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से सभी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने एवं ऐसा कोई भी कार्य ना करने जिससे कि एक जगह पर भीड़ इकट्ठा हो अथवा इकट्ठा होने हेतु प्रेरित हो का निर्देश दिया।
*अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोगों द्वारा फेस कवर का उपयोग करने का निर्देश दिया।*