लोहरदगा जिलान्तर्गत सदर प्रखंड के हेसल पंचायत, ग्राम-छोटा कुज्जि में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा दीदी बाड़ी योजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा केला, पपीता, पालक एवं धनिया (बीज) आदि पौधों का रोपण भी किया।
उपायुक्त ने इस दौरान जेएसएलपीएस के सखी मंडल को संबोधित करते हुए योजना की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़कर लाभुक परिवार को प्रोटीन, खनिज लवण और विटामिन की भरपूर मात्रा उपलब्ध होगी जिससे बच्चों व महिलाओं को कुपोषित होने से बचाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादों/मछली से वसा, रोटी/भात से कार्बोहाइड्रेट, दाल व अंडे से प्रोटीन की भी प्राप्ति हो सकेगी। हरी सब्जियों से विटामिन और साग से आयरन की कमी को दूर किया जा सकेगा। यह किचेन गार्डन मात्र 1 डिसमिल और अधिकतम 5 डिसमिल की जमीन पर तैयार की जा सकेगी। गाजर से विटामिन ए की कमी व रतौंधी जैसे विकारों से निजात पाया जा सकेगा।
भीड़-भाड़ से बचने की अपील
उपायुक्त ने इस मौके पर ग्रामीणों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए भीड़-भाड़ से बचने, आवश्यक सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने, हमेशा हाथ धोने की अपील की। ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त से मुख्य सड़क से गांव तक पहुंच पथ बनाने की मांग की जिस पर उपायुक्त द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया।
क्या है यह योजना
दीदी बाड़ी योजना ग्रामीण महिलाओं व उनके बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से क्रियान्वित होगा।
दीदी बाड़ी जिला को कुपोषण मुक्त करने में एवं रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभुक को अपने घर के आस-पास एक से पांच डिसमिल जमीन पर जैविक एवं पोषणयुक्त सब्जियां समेत फलों का उत्पादन करना है। इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा एवं कुपोषण की समस्या भी दूर होगी।